Add To collaction

लेखनी कहानी -08-Mar-2024

शीर्षक:- जब अतीत याद आता है।

जब अतीत याद आता है, नाना जी व मामा जी को। बहुत ज़्यादा याद करते हैं, जो बहुत दूर चले गए अब।

जब अतीत याद आता है, बचपन हमें याद आता है। बचपन के बीत चुके पल, बहुत ज़्यादा याद आते हैं।

जब अतीत याद आता है, पहला प्यार याद आता है। अब वो भुला चुका है हमें, पर हमने भूलाया ना उन्हें।

   0
0 Comments